डेली संवाद, जालंधर
कर्जे में डूबे और लगातार करप्शन के आरोप में फंस रहे मुलाजिमों वाले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दफ्तर खुलते ही छापा मारा है। सिद्दू के साथ मेयर जगदीश राजा और ट्रस्ट के चेयरमैन कम निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा भी है।
फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू ट्रस्ट के मुलाजिमों से ट्रस्ट की वित्तीय हालत के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कर्जे में डूबे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को निकालने के लिए चेयरमैन दीपर्वा लाकड़ा ने मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से गुजारिश की थी। जिससे सिद्धू ने आज मुआयना कर ट्रस्ट दफ्तर की असलियत जाना है।